जहानाबाद, जुलाई 4 -- दस अभ्यर्थियों ने फिर से मेडिकल जांच के लिए अपील दायर की जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता स्थानीय पुलिस लाइन में होमगार्ड के 317 पदों के लिए जारी बहाली प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को भी शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था, जिनमें से 978 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1600 मीटर दौड़ परीक्षा में कुल 373 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इन सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना की माप की गई, जिसमें निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 42 अभ्यर्थी असफल हुए। शुक्रवार को ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक जैसे अन्य शारीरिक परीक्षणों में कुल 331 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 26 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में असफल घोषित किए गए, जबकि 305 अभ्यर्थी फिट पाए गए। इन ...