देवरिया, फरवरी 19 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में संचालित हो रहे युवाओं का गैंग पुलिस के लिए सर दर्द बन गए हैं। एसपी विक्रांत वीर के सख्ती के बाद तरकुलवा पुलिस ने सोमवार की रात 007 तरकुलवा थाना 302 गैंग से जुड़े 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। यह रील बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों में गैंग का दहशत बनाने का कार्य करते थे। जबकि फरार गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी को भी पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए मनबढ़ों से थाने पहुंच सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने पूछताछ की। तरकुलवा क्षेत्र में अभी तक युवा रॉयल ब्रदर्स, 005 के नाम से गैंग बनाकर लोगों में दहशत पैदा कर रहे थे। लेकिन छेड़खानी के मामले में दो युवकों के पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद से कुछ महीने से गिरोह संचालित नहीं हो रहे थ्ज्ञे। एक बार फिर यह गिरोह 007 थाना तरकुलवा ...