एटा, अक्टूबर 1 -- लगातार चालान के बाद भी जुर्माना नहीं भरने वाले वाहनों की आरसी निलंबित करने का काम शुरू हो गया। जिले में तीन हजार से अधिक ऐसे वाहन है जिनके पांच या फिर से पांच से अधिक चालान हो चुके है। वर्तमान में सौ से अधिक वाहनों की आरसी निलंबन की कार्रवाई भी हो चुकी है। एआरटीओ ने कार्रवाई की है। इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। अगर वाहन के पांच या फिर पांच से अधिक चालान हो चुके है उसके बाद भी बिना जुर्माना भरे वाहन दौड़ा रहे है तो आप कार्रवाई के लिए तैयारी हो जाए। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई शुरू हो गई। पांच से अधिक चालान के बाद भी जुर्माना अदा न करने पर एआरटीओ विभाग ने ऐसे वाहन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे वाहनों की आरसी निलंबित करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने 3019 वाहनों की लिस्ट विभाग के पास भेज...