नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- boAt ने अपने लेटेस्ट PartyPal 700 पार्टी स्पीकर को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सिर्फ एक स्पीकर नहीं, बल्कि पार्टी का पूरा माहौल जुटाने वाला डिवाइस है, जिसमें शानदार ऑडियो आउटपुट और विज़ुअल ट्रीट दोनों शामिल हैं। PartyPal 700 300W boAt Signature Sound प्रदान करता है, जिसमें गहरी बास शामिल है, और यह कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स जैसे Bluetooth v5.3, AUX, USB, TF कार्ड और वायर/वायरलेस माइक्रोफोन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें RGB LED लाइट्स और एक इन-बिल्ट डिस्को बॉल है, जो संगीत के साथ सिंक करके पार्टी माहौल को और अच्छा बनाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...