बगहा, दिसम्बर 2 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा वर्ग अक्षरांचल योजना के तहत आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी गई है। जिले के साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 वर्ष तक की नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी। इस वर्ष बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 31266 नवसाक्षर महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत वर्ष जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी।इसकी वजह से इस बार शैक्षणिक सत्र 2024-25 व 2025-26 में नामांकित सभी नवसाक्षर महिलाएं बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा का आयोजन जिले में सात दिसंबर को होगा। इस परीक्षा में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए जिले के सभी 18 प्रखंडों में संकुल स्तर पर कुल 329 परीक्षा केंद...