नई दिल्ली, जून 20 -- स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की। नायर ने 3000 से ज्यादा दिन के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में करुण नायर को अंतिम-11 में शामिल किया गया है। लीड्स में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साई सुदर्शन ने टेस्ट डेब्यू किया और भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। करुण नायर 2017 के बाद पहली बार भारत के लिए मैदान पर खेलने उतरेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में 3000 से ज्यादा दिन के बाद वापसी की। करुण नायर ने 2022 में घरेलू ट...