मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। चार दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को हो गया। 10 प्रखंडों के 1800 से अधिक प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। 22 से 25 दिसंबर तक सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एवं खेल भवन में आयोजित महोत्सव में आठ प्रतिस्पद्धाएं हुईं। महोत्सव के आखिरी दिन 3000 मीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें बालक अंडर-18 वर्ग में मो. फैजान प्रथम, ऋषि द्वितीय और मो. इस्लाम तृतीय स्थान पर रहे। बालिका अंडर-18 वर्ग में पूजा ने प्रथम, प्रज्ञा झा ने द्वितीय और रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर गौरव कुमार, द्वितीय स्थान पर पंकज कुमार व तृतीय स्थान पर टुड्डू रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रंजू कुमारी, द्वितीय स्थान पर आशा एवं तृतीय स्थान पर नीलम रहीं। इ...