नई दिल्ली, जून 7 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई को टेंपो ड्राइवर से 3000 रुपए घूस लेना काफी महंगा पड़ा। दिल्ली की एक अदालत ने उसे 4 साल कैद की सजा के साथ ही 10000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जज ने कहा कि एएसआई ने अपने लाभ के लिए सार्वजनिक पद का दुरुपयोग किया। दिल्ली की एक अदालत ने एक ड्राइवर से 3000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मी को चार साल जेल की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश दीपाली शर्मा ने शुक्रवार को एएसआई यतेंद्र कुमार को जेल की सजा सुनाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार देश के विकास में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है। साथ ही उस पर 10000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। न्यायाधीश ने इस बात पर जोर दिया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और ईमानदारी लाने तथा सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार से नि...