नई दिल्ली, जनवरी 12 -- रविवार (11 जनवरी) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 93 रन बनाए। वे शतक लगाने से जरूर चूक गए लेकिन टीम की जीत में किंग कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दाएं हाथ के बल्लेबाज के शानदार 93 रनों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 301 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस शानदार रन चेज के बाद विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वनडे क्रिकेट में भारत ने कीर्तिमान स्थापित किया है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 300 प्लस का टारगेट चेस करने वाली टीम है। भारत ने अब तक कुल 20 बार 300 प्लस का स्कोर वनडे क्रिकेट में चेज किया था। खास बात यह है कि इन 20 मौकों में 12 बार टीम ने बड़ा सफल रन चेज तब किया है, जब विराट कोहली ट...