जमशेदपुर, अप्रैल 11 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में करीब 300 स्वास्थ्य कर्मियों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम 14 अप्रैल को किया जाएगा। उस दिन अंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी। कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों में अधिकांश नर्सें हैं। इनमें जीएनएम, एएनएम के अलावा फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक, सोशल वर्कर आदि पद शामिल हैं। सभी पद अनुबंध आधारित हैं। इन सभी की नियुक्ति एनएचएम अर्थात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हुई है। नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...