हल्द्वानी, जुलाई 24 -- - कुमाऊं के 6 जिलों में शिक्षा विभाग ने चयनित किए स्कूल, नैनीताल जिले के 53 शामिल हल्द्वानी। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग क्लस्टर योजना के तहत स्कूलों के संचालन की योजना लागू करने जा रहा है। इसके लिए स्कूलों का चयन भी कर लिया गया है। कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में इसके लिए करीब 304 स्कूल प्रस्तावित हैं। माना जा रहा है कि इसके तहत सैकड़ों स्कूल बंद या समायोजित होंगे। इससे हजारों छात्र और शिक्षक प्रभावित हो सकते हैं। वहीं अफसरों का कहना है कि क्लस्टर स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। उन्हें बेहतर पढ़ाई के साथ घर से स्कूल आने जाने की सुविधा दिए जाने की भी योजना है। उधर, शिक्षक संगठनों का कहना है कि यह सरकार की स्कूलों को बंद करने की साजिश है। यह ठीक नहीं है। पेश है रिपोर्ट... नैनीताल: 53 स्कूल बनेंगे,...