मेरठ, जुलाई 12 -- सावन माह की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव भक्त कांवड़ियों का शिवालियों की तरफ सफर शुरू हो गया है। इसी के साथ मेरठ में कांवड़ मार्गों पर सेवा शिविरों की भी तैयारी शुरू हो गई है। 300 से ज्यादा शिविरों में कांवड़ियों के आराम करने और उनकी सेवा का इंतजाम होगा। मोदीपुरम में ओउम सेवा समिति के तत्वावधान में शिव कांवड़ सेवा संघ ने शिविर की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को शिविर की तैयारी में दिनभर ओम रस्तोगी, आदित्य धामा, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी एवं केंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी जुटी रहीं। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मेरठ जोन अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्योटी के साथ ही अन्य संगठनोंने भी कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर एवं अन्य तैयारियां शुरू कर दी। दवा व्यापारी मनोज अग्रवाल ...