जमुई, मई 23 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार , श्रम विभाग की प्रशासनिक इकाई जिला नियोजन कार्यालय ने केकेएम कॉलेज के मैदान पर एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया। नामित रोजगार मेला में 24 कंपनियों ने भाग लेकर 700 से ज्यादा लोगों का बायोडाटा प्राप्त किया। इस मेले में रोजगार के लिए 300 से ज्यादा युवा और युवतियों का स्थल पर ही चयन किया गया। सरकारी विभागों के तीन स्टॉल ने 200 से अधिक जरूरतमंदों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की यथोचित जानकारी दी और उनका सटीक मार्गदर्शन किया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराना था। श्रम संसाधन विभाग , आरसेटी और जिला उद्योग केंद्र ने स्टॉल लगाकर मेला को सफल बनाने में खास भूमिका निभाई। मेला में युवा-युवतियों का स...