मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 300 से अधिक स्कूलों के बच्चे व शिक्षक अन्य स्कूल से संबद्ध होंगे। बाढ़ और पुलिस बल आवासन से पढ़ाई बाधित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने सभी बीईओ को इसे लेकर निर्देश दिया है। 24 घंटे में इन स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर रिपोर्ट मांगी गई है। औराई व कटरा के 60 फीसदी से अधिक स्कूलों में बाढ़ का पानी औराई व कटरा में 400 से अधिक स्कूल हैं। इनमें 60 फीसदी से अधिक स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया है। डीईओ ने कहा कि इस वजह से इन स्कूलों में पठन पाठन बाधित होने की सूचना मिल रही है। साथ ही, विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर कई स्कूलों में पुलिस बल का ठहराव है। इस वजह से इन स्कूलों में भी पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में ...