रांची, जून 14 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार और पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसीकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बिरसा कॉलेज के बहुउद्देश्यीय भवन में राज्य स्तरीय विधिक सेवा-सह-सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद मुख्य अतिथि एवं जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों न्यायाधीशों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान 300 से अधिक लाभुकों के बीच कुल 18 करोड़ 63 लाख 2 हजार रुपए मूल्य की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इनमें सिलाई मशीन, साइकिल, छात्रवृत्ति, स्कूल बैग, पुस्तकें, स्वयं सहायता समूह को चेक, अबुआ आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश सामग्री एवं चाबी, गोद भराई, पशुपालन, कृषि व स्वास्थ्य विभाग क...