भागलपुर, फरवरी 23 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में अनुदानित दर पर मूंग बीज वितरण में संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र से शनिवार को भी किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वितरण काउंटर कम रहने के कारण किसानों को घंटों लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ा। खासकर महिला किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि नोडल कृषि समन्वयक राहुल प्रियरंजन ने बताया कि तकरीबन 300 से अधिक किसानों को अनुदानित दर पर बीज दिया गया। बीज उन किसानों को दिया जा रहा है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...