अमरोहा, दिसम्बर 24 -- जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 300 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान कर 588000 जुर्माना आरोपित किया गया। नियमों के पालन के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान हाईवे पर ओवर स्पीड से वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत कड़ी कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 300 वाहनों का चालान कर 5,88,000 जुर्माना आरोपित किया गया तथा नियमों के पालन के ...