हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिले के प्रतापटांड पूर्वी गांव स्थित 300 वर्ष पुराने अति प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। गुरुवार को मंकर संक्राति के दिन प्रतापटांड गढ़ परिसर में ग्रमीणों और समाजिक कार्यकर्ताओं के धर्मावलंबियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय कार्य व जीर्णोद्द्धार कार्य करने के साथ मंदिर का भव्य स्वरुप देने का प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्षता आशुतोष शाही ने की। बैठक में सबिता रानी श्रद्धालु ने एक लाख रुपए नकद सहयोग राशि निर्माण कार्य के लिए चंदा स्वरूप दी। ग्रामीणों व मंदिर जीर्णोद्धार समिति की ओर से आशुतोष शाही ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। बैठक में राजीव रंजन शाही, विजय शाही, प्रो. राज किशोर ठाकुर, अरुण शाही, मनोज शाही सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों न...