उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जल संरक्षण, जल संवर्धन और जल संचयन को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन हेडपंपों से जल प्राप्ति बंद हो चुकी है रिबोर योग्य नहीं रह गए है उन्हें रेन वाटर रिचार्ज वेल में परिवर्तित किया जाए,जिससे वर्षा के जल से भूमिगत जलस्तर में वृद्धि हो सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी होटल, बारात घर, निजी विद्यालय, शिक्षण संस्थान तथा 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित कराया जाए।जिलाधिक...