लखनऊ, नवम्बर 7 -- महापौर के सामने फूट पड़ा ग़ुस्सा समाधान नहीं सिर्फ आश्वासन मिला लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में नगर निगम की मनमानी सामने आई। 300 वर्ग फुट के छोटे से मकान का हाउस टैक्स 219 रुपये से बढ़ाकर सीधे 4752 रुपये कर दिया गया यानी 23 गुना बढ़ोतरी! पीड़ित दंपति ने जब महापौर के सामने अपनी बात रखी, तो वहां मौजूद अधिकारियों ने सात दिन बाद आना कहकर उन्हें टरका दिया। पूर्वी बिरहाना लखनऊ की निवासी सुमन श्रीवास्तव का प्लॉट 720 वर्ग फुट का है, जिसमें उन्होंने महज़ 300 वर्ग फुट में एक कमरा और किचन बनाया है। पहले उनका हाउस टैक्स 219 रुपए आता था। नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर और अधिकारियों ने टैक्स को 4752 रुपए कर दिया। सुमन और उनके पति ने महापौर से शिकायत की, मगर राहत के बजाय उन्हें सिर्फ़ आश्वासन मिला। सुमन ने कहा हम तो छोटे ...