जमशेदपुर, मई 3 -- मेसर्स वेल्फेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्रा. लि. कंपनी के द्वारा जमशेदपुर के 300 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। कंपनी ने पैसे दोगुना करने के नाम पर करोड़ों रुपए जमा कराए थे। हालांकि वह पैसा अब नहीं लौटाया जा रहा है। दरअसल कंपनी ने ऊंची ब्याज दर का झांसा देकर लोगों से रुपए जमा करवाये थे। वर्तमान में कंपनी ने अपना कार्यालय बंद कर दिया है। इसका जमशेदपुर का ऑफिस कोड 09 और ऑफिस आन्ध्र भक्त राम मंदिर के समीप बिष्टूपुर था, जो अब बंद हो चुका है। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्र के साथ उपभोक्ताओं को कंपनी के द्वारा जारी कोड और जमा की गई रकम का विवरण भी दी गई है। रकम ...