नई दिल्ली, मई 18 -- PM Ujjwala Yojana: लंबे समय बाद बीते अप्रैल महीने में केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था। इसके तहत उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। हालांकि, इस बढ़ोतरी के बावजूद कुछ उपभोक्ताओं को 300 रुपये तक सस्ती गैस सिलेंडर मिल रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।किन उपभोक्ताओं को फायदा दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इस तरह सामान्य ग्राहकों के मुकाबले पीएमयूवाई लाभार्थियों को 300 रुपये से ज्यादा का फायदा होता है। वर्तमान में उज्ज्वला योजना के लिए सिलेंडर 550 रुपये का है। वहीं, सामान्य उपभोक्ताओं के लिए यह 853 रुपये है।योजना के बारे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प...