बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। साधन सहकारी समिति तेनुआ असनहरा पर 300 रुपये यूरिया का मूल्य लेने का मामला प्रकाश में आया है। एक किसान के नाम पर दो बोरी यूरिया का मूल्य 600 रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। वायरल वीडियो साधन सहकारी समिति तेनुआ असनहरा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साधन सहकारी समिति तेनुआ असनहरा में यूरिया खाद के लिए काफी भीड़ लगी हुई है। इसी दौरान एक व्यक्ति भीड़ से होते हुए खिड़की पर पहुंचता है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति समिति की खिड़की पर बैठे व्यक्ति से एक बोरी यूपिरया की कीमत पूछता है। खिड़की पर बैठा व्यक्ति उसे प्रति बोरी 300 रुपये बताया है। वीडिय...