नई दिल्ली, फरवरी 26 -- भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, Airtel के पास कई ऐसे किफायती प्लान्स हैं जो 300 रुपये से कम में महीनेभर चलते हैं। इन प्लान्स से रिचार्ज कर पूरे महीने आपकी सिम एक्टिव रहेगी। अगर आप भी कम पैसे में एक अच्छे प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं तो इस लिस्ट को जरूर देख लें। यहां हमने आपके लिए एयरटेल के 300 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट तैयारी की है। इन प्लान्स में आपको डेटा, कॉलिंग, एसएमएस सबका फायदा मिल जाएगा। 300 रुपये से कम के एयरटेल प्लान की लिस्ट में 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये और 299 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। 1. Airtel का 199 रुपये का प्लान भारती एयरटेल का 199 रुपये का प्लान 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 100 एसएमएस/दिन के साथ आता है। यह भी पढ़ें- Jio vs Airtel: Rs.50 कम खर्च कर...