नई दिल्ली, फरवरी 3 -- महाराष्ट्र के नागपुर में 300 रुपये की टी-शर्ट को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद दो युवकों ने अपने ही दोस्त का कत्ल कर दिया। पीड़ित की पहचान 29 वर्षीय शुभम हरणे के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार को शांति नगर इलाके में हुई। कथित तौर पर शुभम हरणे ने आरोपी अक्षय असोले को 300 रुपये देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद अक्षय ने अपने भाई के साथ मिलकर शुभम हरणे की गला रेत कर हत्या कर दी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने ऑनलाइन खरीदारी कर एक टी शर्ट मंगवाया था लेकिन वह उसे फिट नहीं आई। अक्षय ने शुभम से कहा था कि वह इस टी शर्ट को रख ले। हालांकि अक्षय और शुभम के बीच तब बहस छिड़ गई जब शुभम ने टी-शर्ट के पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बीच विवाद बढ़ने पर शुभम ने तैश में आकर अक्षय क...