लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ईकेवाईसी जरूरी है। इसको लेकर अभियान चल रहा है। 30 जून अन्तिम तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन ईकेवाईसी अभी चल रही है। ईकेवाईसी में खीरी जिला यूपी में 39वें स्थान पर है। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को सभी पूर्ति निरीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंशिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन कोटेदारों के यहां 300 से ज्यादा ऐसी यूनिट हैं जिनकी ईकेवासी नहीं है उन पर लगातार फोकस करके ईकेवाईसी कराएं। लापरवाह कोटेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने उन कोटेदारों की सूची तैयार कराई जहां जिनके यहां अब भी 300 या इससे अधिक यूनिटों की ईकेवाईसी नहीं हुई है। कोटेदारों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ई-केवाईसी का काम पूरा कराए। पूर्ति निरीक्षक लगातार निरीक्षण करते ...