नोएडा, अक्टूबर 9 -- अलग- अलग विधाओं को प्रशिक्षण देकर कंपनियों में नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार से जोड़ने का काम करेगी। इसके लिए अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षण देकर निजी कंपनियों में योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाई जाएगी। चार माह तक चलने वाले मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत कर दी गई है। एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी सुबोध त्यागी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के वैदपुरा, भोला रावल, खोदना खुर्द, भनौता, सुनपुरा, सैनी,खोदना कलां, कैलाशपुर, इमलियाका, कनारसी, जुनैदपुर, नवादा और बुलंदखेड़ा समेत 25 गांवों के 300 युवाओं को विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें नौकरी दिलाने में ...