हरदोई, जनवरी 15 -- हरदोई। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली कनेक्शन लेना अब पहले की तुलना में आसान, सस्ता और पारदर्शी हो गया है। विद्युत विभाग ने 40 मीटर की पुरानी बाध्यता को समाप्त करते हुए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत अब 300 मीटर तक विद्युत पोल की दूरी होने पर भी घरेलू उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिल सकेगा। इस नई प्रणाली में स्टीमेट व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक 40 मीटर से अधिक दूरी होने पर उपभोक्ताओं को स्टीमेट बनवाना पड़ता था। इसमें पोल, तार और अन्य संसाधनों के नाम पर 70 से 80 हजार रुपये तक खर्च आ जाता था। साथ ही विभागीय चक्कर और भ्रष्टाचार की शिकायतें भी आम थीं। नई व्यवस्था के तहत निश्चित (फिक्स्ड) शुल्क पर कनेक्शन मिलेगा। इससे प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी। नई व्यवस्था में न्यूनतम दो...