बरेली, दिसम्बर 12 -- दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। दिव्यांगजन कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से 300 बेड अस्पताल में इसे शुरू करेगा। केंद्र के लिए स्टाफ की तैनाती होगी और कमेटी के जरिये उपकरण खरीदे जाएंगे। इसके लिए शासन स्तर से बजट भी आवंटित किया जा रहा है। शासन ने निर्देश दिया है कि सभी जिला अस्पतालों में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जाए। जिला अस्पताल में पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से अब दिव्यांग पुनर्वास केंद्र 300 बेड अस्पताल में खोलने की कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के साथ दोनों विभागों के अधिकारियों ने इस बावत मीटिंग की। 300 बेड अस्पताल में भूतल पर कम से कम दो कमरे इसके लिए आवश्यक होंगे। पुनर्वास केंद्र के लिए टेक्निकल समेत कई स्टाफ की भी तैनाती हो...