बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली। 300 बेड अस्पताल में चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा। एक बार फिर यहां चोरों ने एसी के कंप्रेसर की कॉपर पाइप चोरी कर ली। गुरुवार को सुबह जब स्टाफ पहुंचा तो चोरी का पता चला। इसके पहले भी चोरों ने एसी का कॉपर पाइप काट लिया था। अस्पताल में पंखे, कुर्सियां समेत कई अन्य सामान चोरी हो चुके हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते दिनों एसी के आउटडोर यूनिट का कॉपर पाइप चोरी हो गया था। गुरुवार को सीटी स्कैन यूनिट का स्टाफ पहुंचा और एसी चलाया तो वह नहीं चला। स्टाफ जब चेक करने आउटडोर यूनिट के पास गया तो पता चला कि कंप्रेसर का कॉपर पाइप चोरों ने काट दी थी। चोरी की सूचना अस्पताल के प्रभारी डॉ. इंतजार हुसैन को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...