बरेली, जुलाई 4 -- 300 बेड अस्पताल परिसर में अब मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बनाया जाएगा। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और निर्माणदायी संस्था भी तय हो गई है। जल्द ही कार्यालय की बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। अभी जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय के साथ ही उसी परिसर में सीएमओ आफिस भी है। दोनों अस्पतालों और सीएमओ कार्यालय तक जाने का रास्ता एक ही है। ऐसे में यहां जाम लगना रोज की बात हो गई है। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय का भवन काफी पुराना है। कई कमरों की छत तो इतनी खराब स्थिति में है कि बारिश में पानी टपकने लगता है। इस भवन में 1973 से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का संचालन हो रहा है। बीते दिनों नए सीएमओ कार्यालय के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। 300 बेड अस्पताल में नया सीएमओ कार्यालय बनाया जाएगा।...