मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- हलिया। वन्यजीव प्रतिपालक चुर्क सोनभद्र भास्कर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में अभियान हलिया वन रेंज के परसिया बीट स्थित सिलहटा गांव में लगभग 300 बीघा वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को वन विभाग ने गुरुवार को खाली करवाया। वन विभाग की भूमि पर सरसो की फसल बोई गई थी। अतिक्रमण अभियान से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है। वन कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वन्यजीव प्रतिपालक ने जमीन को खाली करा दिया। टीम में वन रेंज के वन दरोगा सूरज पांडेय, सनी सिंह,वन रक्षक नीटू शर्मा,रामदास आदिवासी, शीतला बख्श सिंह, अंकुर शुक्ला ब्रह्मदेव पांडेय आदि रहे। साथ लगभग सौ बीघा वन भूमि को अतिक्रमण को खाली कराया गया। जिसमें सरसों चना आदि की फसलें बोई गई थीं । वन भूमि से अवैध अतिक्रमण को खाली करवाते हुए पौधरोपण 2026 के लिए सुरक्षा खाई ...