गाजीपुर, अगस्त 13 -- मुहम्मदाबाद। गंगा में आई बाढ़ से प्रभावित शेरपुर गांव के मजरा बच्चछलपुर के 300 से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को मंगलवार को निःशुल्क राहत सामग्री वितरित की गई। यह वितरण समाजसेवी व किसान नेता कमलेश राय द्वारा किया गया। कमलेश राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन मिलकर बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं। जनपद में पीड़ितों को निःशुल्क राशन, बाल्टी, तिरपाल और पशुओं के लिए भूसा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अविनाश कुमार और उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी स्वयं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, जो सराहनीय है। राशन किट, तिरपाल और अन्य सामग्री पाकर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। इस अवसर पर समाजसेवी अमरनाथ राय, लेखपाल अखिलेश सहित मोहम्मदाबाद तहसील ...