भभुआ, जुलाई 8 -- क्राइम मिटिंग में एसपी ने जिले के पुलिस अफसरों को दिए कई आवश्यक निर्देश (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की, जिसमें भाग ले रहे पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पुलिस केन्द्र भभुआ, प्रचारी प्रवर पुलिस केन्द्र भभुआ, अंचल पुलिस निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा दिनों से लंबित कांडों को अनुसंधानकर्ता शीघ्र निपटाएं। एसपी ने माह जून 2025 के कांडों की समीक्षा की। एसपी द्वारा मुख्यालय की कार्य प्रणाली, पुलिस मैनुअल, पुलिस ऑर्डर का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।...