प्रयागराज, जनवरी 13 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। रेलवे ने टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने और दलालों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सोमवार से देशभर की 300 प्रमुख ट्रेनों में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित टिकटिंग प्रणाली लागू कर दी गई है। अब इन ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट बिना ओटीपी सत्यापन के टिकट नहीं होगा। इसके अलावा राजधानी, शताब्दी और दूरंतों जैसी प्रीमियम ट्रेनों के लिए रेलवे के काउंटर टिकट पर भी नई व्यवस्था लागू है। यात्री को टिकट बुक करते समय वही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर ओटीपी प्राप्त हो सके। सिस्टम की ओर से भेजे गए ओटीपी को दर्ज करने या काउंटर पर बताने के बाद ही टिकट जारी किया जा रहा है। इससे फर्जी बुकिंग, एक ही व्यक्ति की ओर से कई टिकट निकालने और एजेंटों की भूमिका पर प्रभावी रोक लगेगी। उत्तर मध्य रेल...