चम्पावत, मार्च 2 -- जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी की ओर से न्यू लाईब्रेरी टनकपुर, मां पूर्णागिरी तहसील टनकपुर, नगरपालिका टनकपुर, ज्ञानखेड़ा, छीनीगोठ, सैलानीगोठ, फागपुर, बनबसा आदि जियें पहाड़ नागरिक पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को निशुल्क कापी और पैन वितरित किए गये। करीब 300 छात्र-छात्राओं को उनके पढ़ाई लिखाई में सुविधा देने के उद्देश्य से सामग्री वितरित की गई। अनिल चौधरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रखने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाये रखने के उद्देश्य से जियें पहाड़ नागरिक पुस्तकालय निःशुल्क संचालित किए जा रहे हैं। इन पुस्तकालयों में फ्री वाई-फाई बैठने की व्यवस्था की जाती है। पूर्व एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने 2020 पहली नागरिक पुस्तकालय के रूप इस अभियान की शुरुआत की थी। कांपी पैन वितरण कार्यक्रम में दरबान सि...