सीतामढ़ी, अक्टूबर 4 -- सीतामढ़ी। मंडल कारा सीतामढ़ी में बुधवार को जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के औचक निरीक्षण में कई खामियां उजागर हुईं। जेल के बैरक, कैदी वार्ड और सेल की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। इस पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। निरीक्षण में सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ, जब जेल अधीक्षक जलज कुमार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जेल अधीक्षक बिना सूचना के ही ड्यूटी से नदारत थे। इसपर डीएम ने सख्ती दिखाते हुए जेल अधीक्षक का वेतन स्थगित करने के साथ-साथ स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि ड्यूटी में ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औचक निरीक्षण में जेल की स्थिति देख डीएम ने तत्काल जघन्य अपराधों से जुड़े कैदियों की ...