जौनपुर, नवम्बर 18 -- जौनपुर, संवाददाता। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत मशाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में 300 किसानों को लहसुन का बीज दिया गया। इसके लिए सोमवार को को उद्यान विभाग परिसर में कैम्प लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य और भाजपा नेता डॉ.राम सूरत मौर्य ने लहसुन बीज का वितरण किया। कार्यकम में जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिंह राणा ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती, मशरूम उत्पादन इकाई स्थापना, मशाला क्षेत्र विस्तार अन्तर्गत लहसुन, प्याज की खेती के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत सिंचाई संयत्रों की स्थापना और इससे होने वाले लाभ के सम्बन्ध में किसानों को बताया। साथ ही उद्यान विभाग की ओर से च...