नई दिल्ली, जुलाई 8 -- जयपुर में अवैध मीट कारोबारियों पर नगर निगम हेरिटेज का चाबुक चला, लेकिन कार्रवाई के दौरान जो हंगामा मचा उसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। मंगलवार को निगम की पशु प्रबंधन शाखा की टीम जब सिविल लाइंस जोन और कल्याणजी के रास्ते में अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई करने पहुंची तो विरोध, बदतमीजी और मारपीट की वारदात ने पूरे मामले को क्राइम एंगल दे दिया। 300 किलो अवैध मछली जब्त, दो दुकानों पर ताले सुबह सबसे पहले नगर निगम की टीम 22 गोदाम पुलिया के नीचे स्थित मछली मार्केट में पहुंची। यहां बिना स्वीकृति और स्वास्थ्य परीक्षण के अवैध रूप से मछलियां बेची जा रही थीं। टीम ने यहां से पूरे 300 किलो अवैध मछली जब्त की। इस मछली को छोटे दुकानदारों तक पहुंचाया जाना था। मामले की पुष्टि करते हुए नगर निगम कमिश्नर डॉ. निधि पटेल ने बताया कि इस पूरे ऑप...