बदायूं, जुलाई 28 -- जिले में विद्युत निगम वसूली में फिसड्ड है। तमाम कोशिशों के बाद भी 75 हजार से अधिक विद्युत कनेक्शनधारी उपभोक्ता निगम का 300 करोड़ रुपया दबाये हुये हैं। इनके वसूली को लेकन निगम के अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। जिले में विद्युत वितरण खंड के चार खंड है। खंड द्वितीय में निगम के एक लाख 85 हजार 392उपभोक्ता है। 10 हजार से ज्यादा ऐसे कनेक्शनधारी हैं जिनसे निगम के अफसर पांच साल से बकाया वसूल नहीं पाये। ग्रामीण द्वितीय खंड की बात करें इसमें दातागंज, बिल्सी, उसहैत, उसावां सहित अन्य क्षेत्र भी आते हैं। यहां घरेलू व कामर्शियल निगम के 1.85 लाख उपभोक्ता है। बिजली अफसरों के पूरा जोर लगाने के बाद भी इस खंड में निगम के 75 हजार उपभोक्ताओं पर 300 करोड़ का बकाया है। निगम के अधिकारी वसूली अभियान चलाते हैं फिर भी वसूली के बाद की 10 हजार से अधि...