गुमला, नवम्बर 15 -- गुमला, प्रतिनिधि। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना के 25वीं वर्षगांठ पर शनिवार को जिला मुख्यालय का प्रशासनिक गलियारे से लेकर गांव,गली,मुहल्लें उत्साह-उमंग से सराबोर रहा। रजत जयंती पर पिछले पांच दिनों से आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्साहवर्द्धक सहभागिता के उपरांत 15 नवंबर की सुबह से ही उत्साह झलकने लगा। शनिवार को नगर भवन प्रशाल में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सह परिसंपत्ति वितरण समारोह आयोजित हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, डीसी प्रेरणा दीक्षित व एसपी हारिश बिन जमां समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मंत्री लिंडा ने ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ उलगुलान करने वाले धरती आबा बिरसा मुंडा के वीरता-समर्पण को सलाम किय...