पीटीआई, सितम्बर 28 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को 300 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा यमुना पार क्षेत्र के लिए सही रास्तों की शुरूआत करने के लिए भी कदम उठाने की बात कही। सीएम रेखा ने वादा किया- "2026 के अंत तक दिल्ली में पूरी तरह इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध होंगी।" रेखा गुप्ता ने कहा, "हमने बेहतर इंटरकनेक्टिविटी के लिए जरूरी और रूट बदलने के साथ यमुना मार्गों पर 300 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं। दिल्ली की सीमाओं से लेकर हर उस डेस्टिनेशन तक जहाँ लोगों को इनकी ज़रूरत है, ये एसी बसें चलाई जाएंगी। रेखा गुप्ता ने बताया इन बसों में कैमरे, पैनिक बटन जैसी सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। और अब तो ऑटोमेटेड पेमेंट सिस्टम का भी बंदोबस्त किया गया है। सेवा पखवाड़े में आज यमुनापार को 300 नई DEVi बसों की सौगात मिली है। नई बस सेव...