फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद। आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए आपदा मित्र भी जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। इसके लिए 300 आपदा मित्रों को तैयार किया गया है। उन्हें प्राकृतिक आपदा से लेकर युद्ध जैसी परिस्थतियों से निपटने के लिए तैयार किया गया है। स्मार्ट सिटी में यदि किसी प्रकार की आपदा आती है तो आपदा मित्र कंधे से कंधा मिलकर जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। इनमें 300 में से से तीन को ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर भी तैयार किए गए हैं। यह आपदा मित्र पूरी तरह सिविल डिफेंस में प्रशिक्षित होते हैं। इन आपदा मित्रों को एक आपातकालीन किट भी प्रदान की गई है। इस किट का इस्तेमाल वह आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों के लिए कर सकेंगे। किट में लाइफ जैकेट, टॉर्च एवं आपातकालीन लाइट, सुरक्षा दस्ताने, चाकू, फर्स्ट एड किट, गैस लाइटर, सीटी, पानी की बोतल, मच्छरदानी, यूनिफॉर्...