नई दिल्ली, जून 27 -- राजधानी लखनऊ में देररात पुलिस की छापेमारी में एक हकीम के घर अवैध हथियारों का जखीरा मिला है। मलिहाबाद के मिर्जागंज में एक हकीम के घर से 300 असलहे, 20 बोरे कारतूस और हथियार बनाने उपकरण बरामद हुए हैं। घंटों चले सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी को भी मकान के करीब नहीं आने दिया गया। अधिकारियों ने हकीम के घर के आस-पास फोर्स तैनात कर दी। हकीम को हिरासत में ले लिया गया। हकीम असलहा फैक्टरी चला रहा था। पुलिसकर्मी 20 बोरों में कारतूस भर कर ले गए। साथ ही 300 असलहें और असलहा बनाने के उपकरण भी पुलिस साथ ले गई है। मिर्जागंज निवासी सलाउद्दीन उर्फ लाला (72) के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां है। एक बेटी नॉर्वे में और दूसरी इंटीग्रल विवि में पढ़ाई कर रही है। कुछ साल पहले तक सलाउद्दीन डाकघर के पास दवाखाना चलाता था। गुरुवार देर शाम अचानक म...