लखनऊ, मार्च 6 -- -राजकीय आईटीआई में आयोजित कैंपस ड्राइव में 1080 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजकीय आईटीआई में आयोजित कैंपस ड्राइव में कम्पनी ने गुरुवार को साक्षात्कार के बाद 300 आईटीआई पास अभ्यर्थियों को पात्र पाया। सभी चयनितों को कम्पनी ने 28 हजार प्रति माह पैकेज के जॉब का ऑफर दिया। ऑफर लेटर मिलते ही चयनित अभ्यर्थी खुशी से झूम उठे। अभ्यर्थियों ने बताया कि लम्बे समय पर रोजगार मेले में किसी कम्पनी ने इतने बड़े पैकेज का ऑफर दिया है। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप संस्थान में रोजगार मेलों के जरिये युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। प्लेसेमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि मारुति सुजुकी इण्डिया लि. कम्पनी ...