शामली, जून 7 -- जिले में मृतक शिक्षकों के आश्रितों को विभिन्न लाभ न मिलने की समस्या उजागर होते ही नए मामले सामने आने लगे है। जिले में वर्ष 2006 से 12 तक 561 व 2013 से 15 तक में 202 शिक्षक रिटायरड हुए है। जिनमें से करीब 300 से अधिक शिक्षकों को विभाग से लेखा पर्ची नहीं मिलने से, शिक्षाकों को विभागों के लगातार चक्कर लगाने पड रहे है। वही शिक्षकों का कहना है की विभाग के कर्मचारी और अधिकारी एक दुसरे का नाम लेकर पल्ला झाड रहें है। शिक्षकों को आशंका है कि गत दिनों ऊन में गुम हुई सेवा पंजिका की तरह लेखा पर्ची भी गुम हो गई है। जिस कारण आज तक इन शिक्षकों को लेखा पर्ची नहीं मिली है। जिस कारण इन्हें जीपीएफ, नोशनल वेतन वृद्धि आदि का लाभ नहीं मिल रहा है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र में मृतक शिक्षकों के आश्रितों को विभिन्न लाभ न मिलने की समस्या उजागर होते ही...