बरेली, नवम्बर 15 -- शहरवासियों को जल्द ही मिलने जा रहा है एक ऐसा सेंट्रल पार्क, जहां प्रकृति, संस्कृति और अध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। जल्द ही इस भव्य सेंट्रल पार्क का कार्य पूरा होगा। यह पार्क बीडीए (विकास प्राधिकरण) की ओर से करीब 30.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस अत्याधुनिक पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो के जरिए भगवत गीता के श्लोकों की प्रस्तुति की जाएगी, जिससे लोगों को अध्यात्म और मनोरंजन का अद्भुत अनुभव एक साथ मिलेगा। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन का कहना है कि पार्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देगा। पार्क में सैकड़ों पौधे, औषधीय वनस्पतियां और छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे, जिससे लोगों का लगाव हरियाली से और बढ़ेगा। इसके अलावा, वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के खेलन...