वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी में सरगना शुभम जायसवाल के दो खास गुर्गों को एसआईटी ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि ये शैली ट्रेडर्स के माल की अवैध सप्लाई के लिए 30-30 हजार रुपये में जाली फर्म तैयार कराते थे। इसके लिए बाकायदे ठेका लेते थे। इसमें शुभम के साथ ही उसका खास देवेश जायसवाल मददगार था। हिरासत में लिए गए दोनों गुर्गे दवा कारोबारी बताये जा रहे हैं। एसआईटी ने शुभम जायसवाल के चार खास लोगों को चिह्नित किया था। इनमें हिरासत में लिए गए दोनों कारोबारी भी शामिल है। इनके अलावा देवेश जायसवाल और एक अन्य भी पुलिस के रडार पर हैं। हिरासत में लिए गए दोनों कारोबारियों की खुद की फर्म है लेकिन ये शुभम जायसवाल के शैली ट्रेडर्स के लिए बाकायदे जाली फर्म तैयार कराते थे। उसी के नाम पर शैली ट्...