सीतामढ़ी, अक्टूबर 7 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर 30 हजार से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है व आगे भी जारी है। थाने से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 147 लोगों को जिला बदर किया गया है। उक्त जानकारी एसपी अमित रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना जिला पुलिस-प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। एसएसबी व इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। मंगलवार से जिले के सभी 100 चेक प्वाइंट पर डायनमिक नाका बनाए जाएंगे। जहां पूरी सख्ती के साथ जांच की जाएगी। एसपी ने बताया कि स्टेटिक सर्विलांश, फ्लायिंग स्क्वाड बनाए गए है। जो जांच करेंगे। एसपी ने बताया कि अबतक 12.50 करोड़ सीजर किया गया है। जो पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है। 50 हजार से अधिक कैश ले जाने पर रखना होगा प्रमाण एसपी ने बताया कि 5...