मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- औराई, एसं। वसंत पंचमी पर भैरवस्थान स्थित बाबा आनंद भैरव मंदिर में 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। वहीं, प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती की आराधना की गई। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो सौ से ज्यादा स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर विद्या की आराध्य देवी की पूजा-अर्चना की गई। इधर, भैरवस्थान मंदिर में बदमाशों ने कई महिलाओं के गले से मंगलसूत्र, जितिया व सिकरी काट लिया। पीड़ित महिलाओं ने औराई थाने में शिकायत की है। थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...